आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसपैठ किए थे। लेकिन वापस नहीं जा सके। 

उरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद (Terrorist) के खिलाफ अभियान में भारतीय सेना (Indian Army) ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने एलओसी (LOC) पर उरी (Uri) के पास आतंकियों को ढेर करने के काम को अंजाम दिया है। ये आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसपैठ किए थे। लेकिन वापस नहीं जा सके। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके-47 (AK-47), आठ पिस्टल (Pistol) और 70 हैंडग्रेनेड (hand Grenade) बरामद हुए हैं। 

Scroll to load tweet…

चिनार कोर (Chinar Core) के कमांडर जनरल डीपी पांडे (DP Pandey) ने कहा कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी रुपए भी बरामद हुए। वे पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुए। पिछले 4 दिनों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था।

कमांडर जनरल ने बताया कि गुरुवार रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में संदिग्ध मूवमेंट देखी गई थी। सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन चलाकर 3 आतंकवादियों को मार गिराया। 18 सितंबर को भी घुसपैठ की कोशिश हुई थी। उसे भी नाकाम कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

Aatma Nirbhar Bharat: एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के लिए पेटेंट फीस में 80 प्रतिशत की छूट

अग्नि-5: आवाज की स्पीड से 24 गुना तेज, 5000 किमी का टारगेट, जानिए 'दुश्मन के काल' बनने वाले नए योद्धा के बारे में

भारत दौरे पर आए CIA चीफ और टीम थी रहस्यमय बीमारी Havana Syndrome की शिकार