सार

घटना में शामिल हेलीकॉप्टर की पहचान भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर के रूप में हुई है।

 

Indian Coast Guard ALH Helicopter crash: तटरक्षक बदल का एक हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया। ट्रेनिंग फ्लाइट हेलीकॉप्टर, हेलीपैड से टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे। दो गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हेलीपैड, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के रेंज में आता है। इस बीच, नेदुम्बस्सेरी हवाई अड्डे के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है जिससे हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। घटना में शामिल हेलीकॉप्टर की पहचान भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने एक्सीडेंट के बारे में क्या जानकारी दी?

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड के एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की जबरन लैंडिंग की घटना रविवार को कोच्चि में हुई। यह घटना कोस्ट गार्ड फोर्स के पायलट हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग के समय हुई। दुर्घटना उस समय हुई जब 25 फीट ऊंचाई पर उसे मजबूर लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।

8 मार्च को भी हुई थी दुर्घटना

एएलएच हेलीकॉप्टर की बीते 8 मार्च को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मुंबई से रेग्युलर उड़ान पर निकले भारतीय नौसेना काे ALH हेलीकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। नौसेना यह हेलिकॉप्टर पेट्रोलिंग के लिए निकला था। पावर और हाइट की कमी के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को पानी पर ही उतारा।  तीनों क्रू मेम्बर हेलिकॉप्टर से बाहर निकल आए। इसके बाद नेवी की रेस्क्यू टीम तीनों को सुरक्षित बाहर निकाली। इस दुर्घटना के बाद से एएलएच हेलीकॉप्टर्स के उड़ान पर रोक लगा दिया गा था।

यह भी पढ़ें:

Dis'Qualified MP राहुल गांधी: लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बदला ट्वीटर का बॉयो