सार
नई दिल्ली। सीरिया से बचाकर लाए गए चार भारतीय शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीरिया में हालात कितने ज्यादा खराब हो गए थे। एक व्यक्ति ने कहा, "मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। हमें नहीं पता था कि ऐसा होगा। भारत के दूतावास ने हमें निकाला। हमें पहले बस से लेबनान ले जाया गया। सीरिया से विमान उड़ान नहीं भर रहे थे। लेबनान से विमान में सवार होकर हम गोवा आए। इसके बाद आज दिल्ली आए हैं। हमें खुशी है कि हम सुरक्षित अपने देश पहुंच गए हैं। भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की।"
सीरिया से आए एक अन्य भारतीय ने कहा, "पिछले 4 महीने से हम सीरिया में काम कर रहे थे। एक दिन मैं प्लांट में काम कर रहा था तभी दो-तीन रॉकेट देखा। हमने दूतावास को बताया। उन्होंने कहा कि दमिश्क (सीरिया की राजधानी) आ जाओ। वहां से हमें बेरूत के सेफ जोन में ले जाया गया। वहां दो दिन तक टिकट को लेकर कुछ समस्या रही। दो दिन बाद हमारी टिकट बेरूत से दोहा के लिए बुक हो गई। फिर हमारी टिकट दोहा से कतर और दोहा से नई दिल्ली के लिए बुक हो गई। वहां की स्थिति बहुत गंभीर है। हम हर रोज रॉकेट धमाके और गोली चलने की आवाज सुनते थे। खाना से लेकर रहने तक दूतावास ने हमें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। यहां तक कि उन्होंने हमारे लिए टिकट बुक कराए। मैं दूतावास और भारत सरकार को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
पहली बार सुनी रॉकेट और गोलियों की आवाज, डर गया था
एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा, "मैं भारतीय दूतावास, भारतीय सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वहां की स्थिति बहुत खराब है। हम वहां डर गए थे। हमने पहली बार रॉकेट और गोलियों की आवाज सुनी थी। मैं भारत वापस आकर बहुत खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "हमें दूतावास से फोन आया था। उन्होंने कहा कि सीरिया छोड़ दो। हम बम धमाके की आवाजें सुन रहे थे। वहां की स्थिति बहुत गंभीर थी। दूतावास ने हमें बुलाया और बेरूत पहुंचाया। इसके दो-तीन दिन बाद हम दिल्ली आ गए। इस मदद के लिए हम पीएम मोदी के आभारी हैं।"
बता दें कि शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अब तक सीरिया से 77 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। मध्य पूर्व में मौजूद भारत के दूतावास वहां रह रहे भारतीयों के संपर्क में हैं। जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी। किसी अन्य देश से अभी निकासी की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- Video: जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"