सार

जम्मू।  जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने सांबा (Samba) जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। ये पिछले साल कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था। पुलिस महानिरीक्षक  विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने जम्मू के सांबा से आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर (Zahoor Ahmad Rather) उर्फ खालिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है। ये बारी ब्राह्मण में छिपा था।

जम्मू।  जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने सांबा (Samba) जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। ये पिछले साल कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था। पुलिस महानिरीक्षक  विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने जम्मू के सांबा से आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर (Zahoor Ahmad Rather) उर्फ खालिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है। ये बारी ब्राह्मण में छिपा था। साल वेसु, कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और कुलगाम के फुर्राह में एक पुलिसकर्मी की हत्या में खालिद का हाथ बताया जा रहा है। गिरफ्तार आतंकी ने 2004 में पीओके में आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी।