ईशा फाउंडेश की तरफ से इंडियन आर्मी के करीब 10,000 जवानों को क्लासिकल हठ योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योग क्रिया के तहत सैनिकों को सूर्य क्रिया, अंगमर्दन जैसे हठ योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Isha Foundation Hatha Yoga. सद्गुरू के ईशा फाउंडेशन की तरफ से इंडियन आर्मी के करीब 10,000 जवानों को क्लासिकल हठ योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईशा फाउंडेशन ने भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के सहयोग से तनाव प्रबंधन और समग्र खुशहाली के लिए योग कार्यक्रम शुरू किया है। इसी प्रोग्राम के तहत भारतीय सेना के जवानों को क्लासिकल हठ योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

9 राज्यों में 23 स्थानों पर दी जाएगी ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार ईशा फाउंडेशन सेना की दक्षिणी कमान के सहयोग से कमांड के अंतर्गत आने वाले 9 राज्यों के 23 स्थानों पर करीब 10,000 सैनिकों को प्रशिक्षित करेगी। सेवारत सैनिकों के लिए ईशा हठ योग के शिक्षकों द्वारा सप्ताह भर निःशुल्क क्लासिक हठ योग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। भारतीय सेना के जवानों को सूर्य क्रिया और अंगमर्दन जैसे क्लासिकल हठ योग प्रैक्टिस सिखाई जाएगी। इस दौरान सैनिकों को नाड़ी शुद्धि और ईशा क्रिया की भी जानकारी दी जाएगी।

Scroll to load tweet…

क्या कहते हैं सद्गुरू

सद्गुरू ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश की रक्षा और बचाव के लिए स्वेच्छा से अपना जीवन समर्पित करके, वर्दी में हमारे पुरुष और महिलाएं राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्हें और सक्षम बनाना सबसे महत्वपूर्ण है। इससे संस्कृति संतुलन, स्थिरता और आंतरिक मजबूती विकसित करने में सहायता मिलेगी। भारतीय सेना की दक्षिणी कमान को ईशा क्लासिकल हठ योग की पेशकश की गई है। यह आपके भीतर एक अलग स्तर की मानसिक मजबूती और ऊर्जावान क्षमता लाएगा। यह क्रिया आपके प्रदर्शन अपने जीवन के अनुभव में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाला होगा। शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

यह भी पढ़ें

देश के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों ने दिखाई न्यूज क्लिक के साथ एकजुटता, जानें क्या है इससे जुड़ा विवाद?