सार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सैन्य हिरासत में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने हिरासत में मारे गए तीन लोगों के परिजनों से भेंट की। रक्षा मंत्री ने सेना को संदेश दिया कि ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी गए। उन्होंने सैन्य हिरासत में तीन नागरिकों की मौत पर चिंता जताई और सेना को संदेश दिया कि "ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए"। उन्होंने हिरासत में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर हमला किया था। इस हमले में चार जवानों की मौत हुई थी। इस मामले में सेना ने आठ आम लोगों को हिरासत में लिया था। तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसके खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे।
हिरासत में मारे गए लोगों के परिजनों से रक्षा मंत्री ने की मुलाकात
रक्षा मंत्री ने मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सेना से नागरिकों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतने का आह्वान किया और कहा कि सेना ऐसी कोई गलती नहीं कर सकती जिससे किसी भारतीय नागरिक को ठेस पहुंचे।
शहीद जवानों को रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं भारत का रक्षा मंत्री और नागरिक होने के नाते सबसे पहले अपने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और साथ ही उनके परिवार के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और जो भी हमारे सैनिक घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जो भी आवश्यक और जो भी उचित कदम है, वो उठाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है और मैं मानता हूं कि हमारा एक सैनिक हमारे परिवार के सदस्य के समान है। हम सबके अंदर और सारे देशवासियों के अंदर यह भावना रहती है।"
राजनाथ सिंह ने कहा, "आपके ऊपर कोई नजर डाले तो यह हम सबको कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार उनके द्वारा भी यह प्रयत्न जारी है। उनकी यह भूमिका भविष्य में और ज्यादा प्रभावी होगी।"
"हमारा उद्देश्य जहां पर आतंकवादियों का सफाया करना है, वही पर हमारा एक बड़ा उद्देश्य होना चाहिए कि हमें अपने देश्वासियों का दिल जीतना है। हम युद्ध भी जीतेंगे, हम किसी भी प्रकार की जंग भी जीतेंगे, हम आतंकवादियों का भी सफाया करेंगे लेकिन साथ ही साथ देशवासियों का हमें दिल भी जीतना है।"
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'हर सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा'
सेना ने दिए हैं नागरिकों की मौत की जांच के आदेश
गौरतलब है कि सेना ने तीन नागरिकों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों की पहचान मोहम्मद सफीर, शब्बीर अहमद और शौकत हुसैन के रूप में की गई है। वे शुक्रवार को बफलियाज क्षेत्र से हिरासत में लिए ग्रामीणों में से थे।
यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिले यंग स्टूडेंट, प्रधानमंत्री आवास की सुविधाओं को देख हुए गदगद- Inside Video