- Home
- National News
- घाटी को दहलाने के लिए आतंकियों ने जमा कर रखा था हथियारों का जखीरा, मोर्टार से लेकर ग्रेनेड हुए बरामद, देखें तस्वीरें
घाटी को दहलाने के लिए आतंकियों ने जमा कर रखा था हथियारों का जखीरा, मोर्टार से लेकर ग्रेनेड हुए बरामद, देखें तस्वीरें
श्रीनगर। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकियों ने घाटी को दहलाने के लिए हथियारों का जखीरा जमा कर रखा था।

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मिरहमा और दमहल हांजी पोरा इलाकों में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान छह आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से आठ मैगजीन्स, M4 राइफल की 446 गोलियां, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और पिस्टल की 18 गोलियां बरामद की गईं हैं।
इसके साथ ही आतंकियों के ठिकाने से एक हैंड ग्रेनेड, चार UBGL (अंडर बैरल ग्रेनड लॉन्चर) सेल्स, एके 47 राइफल की 30 गोलियां, इंसास और एके 47 राइफल की एक-एक मैगजीन, दो मोर्टार सेल, चार वॉकी-टॉकी सेट और एक वायरलेस सेट बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए आतंकवादी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीमा पार आकाओं के संपर्क में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलगाम जिले में ग्रेनेड हमले, निर्दोष नागरिकों को डराने, पीआरआई (पंचायती राज संस्थान) के सदस्यों, अल्पसंख्यक समुदायों आदि पर गोलीबारी करके और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने पर आमादा थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.