सार

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार (6 जुलाई) की रात मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए। इस संबंध में जांच अधिकारी को एक ऐसी बात पता चली, जिसे उनके होश उड़ गए।

जम्मू-कश्मीर (कुलगाम)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार (6 जुलाई) की रात मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए। इस संबंध में जांच अधिकारी को एक ऐसी बात पता चली, जिसे उनके होश उड़ गए। मुठभेड़ में मारे गए सारे आतंकी चिन्नी गम फ्रिसल में एक ठिकाने में रह रहे थे, जहां वो  एक अलमारी के अंदर बंकर बनाकर थे। इस से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उस बंकर को दिखाया गया, जिसमें चारों आतंकी रह रहे थे। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में दिखाया गया कि सुरक्षा अधिकारियों ने एक आदमी के घर में तलाशी के दौरान पाया कि अलमारी के पीछे बने बंकर में आतंकवादी का ठिकाना था, जिसे अच्छी तरह से मजबूत कंक्रीट से तैयार किया गया था।

 

 

आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे। आतंकवादियों से लड़ते हुए एक स्पेशल पैरा कमांडो सहित सेना के दो जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। इसके अलावा साउथ कश्मीर के कुलगाम में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 6 हिजबुल आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन के बारे में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराना एक बड़ी उपलब्धि थी।

ये भी पढ़ें: Haryana school bus accident: हरियाणा के पंचकूला में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस पलटी, 40 बच्चे घायल

कुलगाम में दो मुठभेड़ में मारे गए आतंकी

पहली मुठभेड़ मदेरगाम में हुई, जहां एक सैनिक मारा गया। कुलगाम के चिनिगाम में हुई दूसरी मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गया। सभी आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे, जिनमें से एक की पहचान समूह के स्थानीय कमांडर के रूप में की गई थी। चिनिगाम में मारे गए चारों आतंकवादियों की पहचान यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी के रूप में हुई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मदेरगाम में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान फैसल और आदिल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: Horrific Road Accident : राजस्थान में सवारियों से भरी बस को मारी टक्कर, 3 की मौत, कई यात्रियों के हुए टुकड़े, मची चीख पुकार