सार
श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी मोहम्मद हाफिज चाड पर हमला किया। गोली लगने से वह घायल हो गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकी हमला हुआ। यहां आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए गोली चलाई। गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि घायल पुलिसकर्मी का नाम मोहम्मद हाफिज चाड है। हमदानिया कॉलोनी बेमिना में उनपर हमला हुआ। इलाके की घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हाफिज मूल रूप से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में बेमिना में रहते हैं।
यह भी पढ़ें- अज्ञात हमलावरों के हाथों पाकिस्तान में आतंकियों के मारे जाने पर भारत की प्रतिक्रिया- 'जो लोग वांटेड हैं..'
पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को अंतिम विदाई देने के एक दिन बाद हुआ हमला
श्रीनगर में पुलिस पर आतंकवादी हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों ने अंतिम विदाई दी। अक्टूबर में श्रीनगर में क्रिकेट खेलने के दौरान वानी को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने गोली मार दी थी। उन्हें इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। 7 दिसंबर को उनका निधन हो गया। आतंकी ने वानी की आंख, पेट और गर्दन में करीब से तीन गोलियां मारी थीं। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य दर्जा हटाना सही या गलत? सोमवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला