सार
जम्मू कश्मीर में 24 सीटों पर सितंबर में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए आज इलेक्शन कमीशन अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद नामांकन भरना शुरू हो जाएंगे।
नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। कुल 24 सीटों पर सितंबर में चुनाव होने हैं। पहले चरण को लेकर आज इलेक्शन कमीशन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से प्रत्याशियों का नामांकन भरना भी शुरू हो जाएगा। यहां 19 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। विशेष दर्जा हटने और धारा 370 खत्म करने के बाद पहली बार इलेक्शन होने जा रहा है जिसे लेकर प्रशासन की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है। नोटिफिकेशन के साथ ही प्रत्याशियों की सूची भी आज ही प्रदर्शित की जाएगी। नामांकन 27 अगस्त तक होगा।
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होगा चुनाव
जम्मू कश्मीर में इस बार 10 साल बाद चुनाव होने जा रहा है। हांलाकि यहां लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं और सेना के साथ कई संवेदनशील इलाकों में मुठभेड़ भी चल रही है। यहां तीन चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किया जा रहा है। केंद्र ने चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और फोर्स के साथ प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें जम्मू-कश्मीर: PDP ने उतारे प्रत्याशी, महबूबा की बेटी इल्तिज़ा का चुनावी डेब्यू
16 सीटें कश्मीर की घाटी में, 8 जम्मू
जम्मू एवं कश्मीर में 19 सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 24 सीटों के लिए वोटर अपने वोट डालेंगे। खास बात ये है कि चुनाव में 24 में से 16 सीटें कश्मीर की घाटी में हैं जबकि 8 जम्मू में हैं। आतंकी हमलों को देखते हुए घाटी क्षेत्र में इलेक्शन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। हांलाकि चुनाव के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
पहले चरण में यहां पड़ेंगे मत
जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित पांपोर, त्राल, राजपोरा, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा और शोपियां, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम और देवसर, रामबन के रामबन एवं बनिहाल, किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम सीटों के लिए मतदान होगा। डोडा में हाल ही में आतंकी हमला हुआ था।