सार
जब परिवार ने उससे लड़की के बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया कि वह उसके साथ गई थी। पुलिस ने कहा कि कम से कम चार लोगों ने इकबाल के साथ लड़की को देखा था।
Jammu Kashmir crime: जम्मू-कश्मीर में एक 8 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मासूम की हत्या उसके पिता ने की थी। दरअसल, मासूम ने अपने पिता को आत्महत्या के लिए रोका था इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है। घटना कुपवाड़ा जिले की है।
क्या है पूरा मामला?
जांच की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के रहने वाले मोहम्मद इकबाल पेशे से ड्राइवर है। 45 वर्षीय इकबाल का अपनी पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। बीते बुधवार की शाम को इकबाल अपनी पत्नी से झगड़ा करके गुस्से में चाकू लेकर बाहर निकल रहा था। इकबाल की 8 साल की बेटी ने जिद किया कि वह भी साथ जाएगी। कोई बहाना बनाकर इकबाल गाड़ी से निकलना चाहता तो बच्ची भी गाड़ी में सवार हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि जब इकबाल ने लोलाब क्षेत्र के खुरहामा गांव में अपना घर छोड़ा तो उसकी बेटी भी साथ चली गई। बच्ची चार भाई-बहनों में एक थी।
पिता ने रोका तो उसने वापस जाने से मना कर दिया। 45 मिनट तक इकबाल ने बच्ची को वहां से जाने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। उसे कैंडी खरीदने के लिए 10 रुपये भी दिए लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया। गुस्से में इकबाल ने पहले बच्ची को ही मारने का प्लान बनाया।
कुपवाड़ा के एसएसपी योगुल मन्हास ने बताया कि लड़की उसकी गाड़ी में थी इसलिए उसने आत्महत्या के पहले उसे मारने की सोची। गुस्से में उसने उसका गला घोंट दिया और लड़की की मौत हो गई। बाद में उसने उसका गला काट दिया और शव को जलाऊ लकड़ी के भंडारण शेड में फेंक दिया।
मारने के बाद गुस्सा शांत हुआ तो घर लौट गया
बच्ची को मारने के बाद इकबाल का गुस्सा शांत हो गया। फिर वह कुछ घंटों बाद वापस घर लौट गया। जब परिवार ने उससे लड़की के बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया कि वह उसके साथ गई थी। पुलिस ने कहा कि कम से कम चार लोगों ने इकबाल के साथ लड़की को देखा था। मन्हास ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अपनी बेटी की हत्या करने के बाद उसके आत्महत्या का विचार बदल गया और फिर वह वापस लौट गया।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने कहा कि इकबाल ने पुलिस स्टेशन जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी परिवार के बयान के आधार पर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू किया। इसी बीच परिजन ने जलाऊ लकड़ी के भंडारण शेड से शव बरामद कर लिया। फिर पुलिस ने शक के आधार पर पिता को अरेस्ट किया। परिजन के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर हत्याकांड का खुलासा करते हुए इकबाल को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: