सार

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च के दौरान काफी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए जिसमें दो एके 47 भी शामिल है।

Jharkhand Police encounter : झारखंड पुलिस ने नक्सल क्षेत्र में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। राज्य पुलिस ने चतरा में हुए एनकाउंटर में पांच नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए पांच नक्सलियों पर पुलिस ने लाखों के इनाम घोषित कर रखे थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च के दौरान काफी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए जिसमें दो एके 47 भी शामिल है।

25-25 लाख रुपये के इनामिया भी ढेर

चतरा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पांच नक्सलियों में दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि दो अन्य नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झारखंड पुलिस ने कुल 65 लाख रुपये के इनामिया नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है। दो एके 47 बरामद की गई है। यह ऑपरेशन नक्सल नेटवर्क को तोड़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। पुलिस इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। 

तीन नक्सलियों को किया अरेस्ट

पुलिस के अनुसार तीन नक्सलियों को एनकाउंटर के दौरान अरेस्ट भी किया गया है। अरेस्ट किए गए नक्सलियों की पहचान समुंद उर्फ सुमन सिंह आंचला (42), संजय कुमार उसेंडी (27) और परसराम धंगुल (55) के रूप में हुई है। अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) खोमन सिन्हा ने कहा कि एक ऑपरेशन के दौरान कोयलीबेड़ा पुलिस थाना सीमा के तहत जंगल से तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। एएसपी सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने कथित तौर पर निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को आग लगाने, टावरों में आग लगाने और लोगों को पुलिस का मुखबिर और अन्य बताकर उन पर हमला करने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी कामयाबी मिलेगी। पुलिस गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘टाइम से मुकदमे खत्म नहीं हुए तो व्यक्ति के साथ अन्याय है- कोर्ट में तेजी से पूरे किए जाएं ट्रायल’