सार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के नायरा में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है। आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जा रही है।
पुलवामा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं। दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जवानों को नजदीक आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने घेराबंदी कर ली है।
हेड कांस्टेबल की हत्या
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबबेरा गांव के हसनपोरा तावेला इलाके में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक सिपाही को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिपाही की पहचान अली मोहम्मद गनी पुत्र गुलाम कादिर गनी निवासी हसनपोरा बिजबेबरा के रूप में की गई है। वह कुलगाम जिले में तैनात थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर लगाया बैन