सार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलवामा के मेन चौक पर पुलिस टीम सुरक्षा के लिए तैनात है। मंगलवार को चौक पर तैनात पुलिस बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक्टिविटीज कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पुलवामा में पुलिस टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस टीम तो सुरक्षित है लेकिन तीन नागरिकों के घायल होने की सूचना है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस टीम के पिकेट पर आतंकियों ने किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलवामा के मेन चौक पर पुलिस टीम सुरक्षा के लिए तैनात है। मंगलवार को चौक पर तैनात पुलिस बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया। ग्रेनेड पुलिस टीम पर न गिरकर सड़क पर गिरा और वहीं फट गया। इस हमले में पुलिसवाले तो बाल-बाल बच गए लेकिन आम नागरिकों में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई: Augusta Westland Chopper Scam का आरोपी रहा राजीव सक्सेना बैंक लोन फ्राड में गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था, सर्च ऑपरेशन भी शुरू
इस आतंकी घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। आतंकियों का सर्च शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में नाकाम होने के बाद अब छुपकर हमला बोल रहे हैं।
उधर, डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति कायम रखने के लिए आतंकियों के साथ और कड़ाई से निपटने की योजना है।