सार
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके के एक स्कूल में attack करके दो टीचरों के सिर में गोली मार दी।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए दो टीचरों की हत्या कर दी। आतंकवादियों ने श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके के एक स्कूल में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आतंकवादियों ने महिला प्रिंसिपल सुपिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद के सिर में गोली मार दी। इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा-बेगुनाह लोग जो समाज की बेहतरी के लिए लगे हैं, उन्हें निशाना बनाया गया है। दहशतगर्द बॉर्डर पार से पाकिस्तान के इशारों पर इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल(J&K LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों पर जघन्य आतंकी हमलों के अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आतंकवादी और उनके संरक्षक जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि को बाधित करने में सफल नहीं होंगे।
उधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बढ़ती दखल के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग की है। गृह मंत्रालय में करीब पौने तीन घंटे की इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ अरविंद कुमार, गृह सचिव अजय भल्ला, सीआरपीएफ चीफ कुलदीप सिंह, बीएसएफ के डीजी पंकज सिंह मौजूद रहे।
मां ने दिया आतंकियों को चैलेंज
हादसे की खबर लगने पर सुपिंदर कौर की बुजुर्ग मां फफक-फफकर रोने लगीं। उन्होंने आतंकवादियों को चैलेंज किया कि बेटी की जगह उन्हें मारना था।
साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि आम नागरिकों की हत्या करके आतंकवादी कश्मीर की पुरानी साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना(age-old traditional communal harmony) को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। DGP ने कहा कि पुरानी घटनाओं को बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे। न्यूज एजेंसी KNO के अनुसार घटनास्थल गर्वनमेंट बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल में जांच के दौरान DGP ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या आतंकियों की निराशा और बर्बरता को दिखाती है। यह कश्मीर के स्थानीय मुसलमानों को बदनाम करने का साजिश है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की मांग
आतंकी घटनाओं के बाद कश्मीर पंडितों का गुस्सा फूट पड़ा है। शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। घाटी में कश्मीरी पंडितों को बसाने और सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी बौखलाए हुए हैं। शिवसेन नेता ने कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान की हाथ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जरूरत है।
टारगेटिंग किलिंग का मामला
घटना गुरुवार सुबह की है। आतंकवादियों ने हाईसेकंड्री स्कूल को टॉरगेट किया। आतंकवादियों की संख्या 2-3 बताई जाती है। घटना की जानकारी लगते ही सुरक्षाबलों ने सर्चिंग शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अब आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब तक यह 7वीं घटना है। मंगलवार को ही आतंकवादियों ने एक घंटे में तीन अलग-अलग हमलों को अंजाम दिया था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादियों ने कश्मीर पंडित और एक बड़ी फार्मेसी कंपनी बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की हत्या कर दी थी। एक अन्य हमले में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान को भी गोली मार दी थी। भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के सैदपुर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय वीरंजन पिछले ढाई साल से श्रीनगर में गोलगप्पे का ढेला लगाते थे।
कश्मीर पंडित की बेटी ने दी आतंकियों को चुनौती
अपने पिता माखन लाल बिंदरू की हत्या के बाद उनकी बेटी डॉ. श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वे अपने कश्मीरी पंडित पिता की बेटी हैं। आतंकियों में अगर हिम्मत है, तो उनके सामने आए और बहस करें।
यह भी पढ़ें
UNGA में फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी बताया, कश्मीर मुद्दे पर भी लगी फटकार
सोमनाथ मंदिर तोड़ने वाले क्रूर शासक महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचे Taliban लीडर ने कही ये चौंकाने वाली बात
अफगानिस्तान के इस गुरुद्वारे में सिख-मुसलमानों की 'संगत' Taliban को नहीं आई रास, दिखाई अपनी नफरत