पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने करीब सात वारदातों को अंजाम दिया है। यहां के नागरिकों को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं। इन हत्याओं में एक प्रमुख फार्मेसी व्यवसायी, एक स्कूल की प्रिसिंपल, एक शिक्षक सहित कम से कम सात लोगों की हत्या की गई है। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। दुस्साहसी आतंकियों ने शुक्रवार की रात में श्रीनगर के नाटीपोरा में पुलिस टीम को निशाना बनाया। हालांकि, इस हमले के दौरान अलर्ट पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस के हाथों ढेर हुए आतंकवादी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। 

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है आतंकी

पुलिस ने जिस आतंकी को मार गिराया है, वह शोपियां का रहने वाला है। उसके पास से बरामद आईकार्ड के अनुसार उसका नाम आकिब बशीर था। बताया जा रहा है कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।

पूरे इलाके को किया गया सील

पुलिस टीम पर हमले और आतंकी के मारे जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। दूसरे आतंकवादी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। 

आतंकियों ने पूरे राज्य में दहशत का माहौल कायम कर दिया

दरअसल, पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने करीब सात वारदातों को अंजाम दिया है। यहां के नागरिकों को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं। इन हत्याओं में एक प्रमुख फार्मेसी व्यवसायी, एक स्कूल की प्रिसिंपल, एक शिक्षक सहित कम से कम सात लोगों की हत्या की गई है। पुलिस विभाग के आंकड़ों की मानें तो इस साल आतंकियों ने 28 नागरिकों की हत्या की है। 

यहभीपढ़ें:

अंतरराष्ट्रीयबाजारमेंखाद्यतेलोंकीकीमतबढ़ीलेकिनघरेलूबाजारमेंहुआसस्ता, क्यामहंगाईकीमारसेमिलेगीनिजात?

एयरइंडियाकीघरवापसी: टाटासंसने 18 हजारकरोड़कीबोलीलगाकरभारतकीसबसेबड़ीएयरलाइन्सकोखरीदा

चीनताकतकेघमंडमेंदिखारहाथाआंख, अमेरिकाइसदेशकोसैन्यताकतऔरहथियारोंसेकरनेलगामजबूत