सार
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है। पुंछ के खमरारा सेक्टर में उसकी तरफ से की गई फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक ही घर के तीन लोग चपेट में आ गए।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है। पुंछ के खमरारा सेक्टर में उसकी तरफ से की गई फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक ही घर के तीन लोग चपेट में आ गए। उधर, सुरक्षाबलों ने शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया।
खमरारा सेक्टर में फायरिंग की चपेट में आए मोहम्मद रफीक, उनकी पत्नी राफिया बी और बेटे इरफान की मौत हो गई। जिस वक्त इन्हें गोलियां लगीं, सभी अपने घर पर ही थे। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है।
शोपियां में 3 आतंकी ढेर
पुलिस के मुताबिक, शोपियां के अम्शीपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए।
शुक्रवार को मार गिराए थे तीन आतंकी
इससे पहले कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हुए हैं। मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट भी था।
अब तक 136 आतंकी ढेर
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से शांति भंग करने की कोशिश में जुटा है। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल लगातार जवाब दे रहे हैं। भारत ने इस साल अब तक 136 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें कई कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं।
धारा 370 हटने के बाद बौखलाया पाकिस्तान
2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से इस साल 6 महीने में 2000 से ज्यादा बार उल्लंघन किया गया।