सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का शनिवार दोपहर निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जेटली के परिजनों के साथ एम्स से उनका पार्थिव शरीर पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर लेकर पहुंचे।
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का शनिवार दोपहर निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जेटली के परिजनों के साथ एम्स से उनका पार्थिव शरीर पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर लेकर पहुंचे। यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्रद्धांजलि दी।
दरअसल, पीएम मोदी तीन दिन के विदेश दौरे पर हैं। उन्हें फ्रांस में होने वाले जी-7 समिट में हिस्सा लेना है। जेटली के परिवार ने विदेश यात्रा पर गए पीएम मोदी से सारे कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। इसलिए वे जेटली के अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
अमित शाह ने दी जेटली को श्रद्धांजलि
जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को कैलाश कालोनी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल ने दी श्रद्धांजलि
विदेशमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
विदेशमंत्री सुब्रमण्यम जयशंकार पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
पूरे परिवार के साथ पहुंचे सिंधिया
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पत्नी, बेटे के साथ अरुण जेटली के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी पहुंचे
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अरुण जेटली को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अरुण जेटली के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नवीन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अरुण जेटली के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
'विदेश दौरा बीच में न छोड़े मोदी'
पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और बेटे रोहन से भी बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेटली के परिजनों ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह अपना विदेश दौरा बीच में नहीं छोड़कर आएं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व वित्तमंत्री रहे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची। उन्होंने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें: आडवाणी ने जेटली को बताया संकटमोचक, कहा- मुश्किल वक्त में पार्टी उनपर रहती थी निर्भर
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली के निधन पर सभी दलों के नेताओं ने दुख जताया, शाह ने कहा-परिवार का सदस्य खोया
ये भी पढ़ें: 1980 में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जेटली ने 39 साल में सिर्फ एक बार चुनाव लड़ा, इसमें भी हार मिली