सार
जैसे-जैसे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों की बेसब्री भी बढ़ती जा रही है। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर को लेकर गजब का क्रेज देखा जा रहा है।
Ram Mandir Logo. अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन होने वाला है। ऐसे में राम नगरी अयोध्या को सजाने-संवारने का काम तेजी से जारी है। अयोध्या में कई स्थानों पर राम मंदिर का लोगो लगाया गया है, जो दर्शनार्थियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इतना ही नहीं इस लोगो ने इंटरनेट पर भी धूम मचा दी है। यूजर्स ने इस लोगो पर खूब प्यार बरसाया है।
राम मंदिर पर हैं दुनिया की निगाहें
यूपी के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को लेकर पूरी दुनिया में भक्तों के बीच कौतूहल मचा हुआ है। आगामी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाना है। अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर मंदिर के साइनबोर्ड और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही राम मंदिर का एक लोगो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर यूजर्स ने शानदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि यूपी सरकार से अभी कंफर्मेशन नहीं मिला है कि वाकई यह लोगो राम मंदिर का ऑफिशियल लोगो है या नहीं लेकिन इंटरनेट पर यह सुपरहिट हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल है लोगो
सोशल मीडिया पर वायरल राम मंदिर लोगो भगवा रंग का है, यह कमल के फूल जैसा दिखाई देता है और इसकी आकृति नमस्ते करने की मुद्रा दर्शाती है। इतना ही नहीं लोगो के बीचोबीच तिलक लगा हुआ है। फूल जैसी डिजाइन के ठीक नीचे तीर बना है और उसके नीचे अयोध्या लिखा गया है। इंटरनेट पर यह लोगो वायरल हो गया है।
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन
22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन के लिए खास तौर पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम और सीता का रोल करने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिलखिया को आमंत्रित किया गया है। वहीं मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे उद्योगपति, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली भी पहुंचेंगे। आरएसएस चीफ मोहन भागवत, योग गुरू बाबा रामदेव, 4000 साधू-संत, लेखक, पत्रकार भी अयोध्या आएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि हम 50 देशों के कम से कम 1-1 रिप्रेजेंटेटिव को आमंत्रित कर रहे हैं। कारसेवा के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले 50 कारसेवकों के परिवार भी आएंगे। राय ने कहा कि हमने पुजारियों, शंकराचार्य, सिविल सर्वेंट, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स, संगीतकारों और पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें
सचिन-विराट, BIG B-अंबानी-अडानी...श्रीराम मंदिर उद्घाटन में जुटेंगे 3 हजार VVIP