सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंचन गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर मीडिया को दबाया।
नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा के 117 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार में सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंचन गुप्ता (Kanchan Gupta) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर मीडिया को दबाया।
कंचन गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों करोड़ रुपए के सेल्फी विज्ञापनों की ताकत का इस्तेमाल मीडिया को दबाने के लिए किया। एक भी पत्रकार की हिम्मत नहीं थी कि वह केजरीवाल से आप सरकार द्वारा दिल्ली में बनाए गए एक अस्पताल का नाम पूछ सके। ये वो लोग हैं जो 'सत्ता से सच बोलने' की बात कहते हैं।
ऑक्सीजन संयंत्र के लिए मिले पैसे का नहीं किया उपयोग
इससे पहले कंचन गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया था कि आप सरकार द्वारा दिल्ली में निर्मित एक अस्पताल का नाम बताइए। यहां तक कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए दिए गए पैसे का भी उपयोग नहीं किया गया।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूं जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूं। अंग्रेज भगत सिंह से खौफ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूं। इसके जवाब में कंचन गुप्ता ने ट्वीट किया। बता दें कि कंचन गुप्ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार हैं। इसके साथ ही वह नेताजी की 125वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री की समिति के सदस्य भी हैं।
यह भी पढ़ें