सार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। इसके खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग गई और खड़गे पर बैन लगाने की मांग की।
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Election 2023) के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था। खड़गे ने नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप जैसा बताया था। इसके खिलाफ बीजेपी शुक्रवार को चुनाव आयोग के पास गई और खड़गे पर बैन लगाने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "आज हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है। चुनाव आयोग भी इस विषय को लेकर गंभीर है। यह कोई जबान फिसलने का मामला नहीं है। जानबूझकर तीन-चार वाक्यों को इस तरीके से बोला गया है जो कांग्रेस के हेट कैम्पेन का हिस्सा है। कांग्रेस लोगों को भड़काने के लिए कैम्पेन कर रही है। वो देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि खड़गे को चुनाव प्रचार से रोका जाए। उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।"
भूपेंद्र यादव बोले- कांग्रेस कर रही घृणा की राजनीति
भूपेंद्र यादव ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा तोड़ी है। निगेटिव राजनीति की है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री के बारे में जो वाक्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोले हैं वो जानबूझकर बोले हैं। वो कांग्रेस के उस गहरी घृणा की राजनीति का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस एक लोकप्रिय नेतृत्व के प्रति व्यक्तिगत वैमनस्य (शत्रुता) रखती है। बार-बार कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करती है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस व्यक्तिगत मर्यादा की राजनीति का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस पूरी तरह से हताशा में आ गई है। कांग्रेस कर्नाटक के चुनाव को वैमनस्य में बदलने लगी है। लोगों को भड़काने में लगी है। वो कितनी ही गंदी भाषा का प्रयोग करें, प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणी का प्रयोग करें, देश की जनता आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास, आदर और समर्थन का भाव रखती है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी को बताया था जहरीला सांप
चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। लोगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप जहर चखेंगे तो मर जाएंगे। विवादित बयान ने तूल पकड़ा तो खड़गे ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मेरा बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा 'सांप की तरह' है।