सार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद कर्नाटक में जहरीली राजनीति जारी है। इसी क्रम में भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने सोनिया गांधी को "विषकन्या" कहा है।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) में जहरीली राजनीति जारी है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद शुक्रवार को भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने सोनिया गांधी को "विषकन्या" कहा है।

बासनगौड़ा ने यतनाल के कोप्पल में एक चुनावी रैली में कहा, “पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है। अमेरिका ने एक बार उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और स्वागत किया। अब, वे (कांग्रेस) उनकी तुलना सांप से कर रहे हैं। कह रहे हैं कि वह जहर उगलेंगे। क्या सोनिया गांधी एक विषकन्या (जहरीली महिला) हैं? उन्होंने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी को बताया था जहरीला सांप
गुरुवार को एक चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, “मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। यदि आपको लगता है कि यह जहर है या नहीं और आप इसे चाटते हैं, तो आप मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं क्या यह जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने इसे दिया है और हम इसे चखकर देखेंगे। यदि आप इसे चाटते हैं तो आप हमेशा के लिए सो जाएंगे।" इस बयान के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सफाई दी और कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मेरा बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा 'सांप की तरह' है।

यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: PM Modi पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष पर लगे बैन

भूपेश बघेल ने पूछा-भाजपा विधायक के बयान पर क्या कहेंगे पीएम मोदी
भाजपा विधायक के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी और अमित शाह का क्या कहना है?"