सार

पाकिस्तान में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कपड़े बेचने वाले मन्नत स्टोर ने फोटोशूट कराया था। उन्होंने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए मॉडल के जरिए कुछ फोटो शूट कराए, जिसमें मॉडल नंगे सिर के साथ फोटो क्लिक करवाया और बैकग्राउंड में गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर है।

नई दिल्ली। करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब (Kartarpur Sahib Gurdwara) के सामने मॉडल द्वारा नंगे सिर फोटोशूट करने को लेकर भारत सरकार (GOI) ने सख्त हिदायत दी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने सिख समाज की भावनाओं का ख्याल रखते हुए पाकिस्तानी राजनयिक को तलब किया था। 

भारत सरकार ने पाकिस्तान राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब की पवित्रता के अपमान की घटना के बारे में भारत सरकार की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि पाकिस्तानी मॉडल और एक कपड़ों के ब्रांड द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, करतारपुर की पवित्रता के अपमान की घटना पर हम चिंतित हैं। हमने अपनी गहरी चिंताओं से पाकिस्तान के राजनयिक को अवगत करा दिया है। अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए पाकिस्तानी चार्ज डी'एफ़ेयर को बुलाया गया था।
बागची ने बताया कि उनको यह बताया गया कि इस निंदनीय घटना ने भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक पूजा स्थलों के अपमान और अनादर की ऐसी निरंतर घटनाएं इन समुदायों के विश्वास के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं। आगे बताया गया कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी इस मामले की ईमानदारी से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

 

पाकिस्तानी मॉडल ने कराया था फोटोशूट

दरअसल, गुरुद्वारा साहिब के सामने फोटोशूट कराकर पाकिस्तानी मॉडल (Pakistani Model) विवाद में घिर गई हैं। फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। सिख सुमदाय ने विरोध करते हुए कहा कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। 
हालांकि, विवाद बढ़ता देख मॉडल की तस्वीरों को हटा दिया गया। मॉडल ने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो पोस्ट कर माफी मांग ली थी। फोटोशूट कराने वाली पाकिस्तानी मॉडल का नाम सुलेहा (Sauleha) है।  

क्या था फोटो शूट में

पाकिस्तान में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कपड़े बेचने वाले मन्नत स्टोर ने फोटोशूट कराया था। उन्होंने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए मॉडल के जरिए कुछ फोटो शूट कराए, जिसमें मॉडल नंगे सिर के साथ फोटो क्लिक करवाया और बैकग्राउंड में गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर है।

मॉडल ने मांगी माफी

इंस्ट्राग्राम में माफी मांगते हुए सौलेहा ने लिखा, "हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट या किसी चीज का हिस्सा भी नहीं थी। मैं बस इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी। यह किसी की भी भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं किया गया था। हालांकि, अगर मैंने किसी को आहत किया है या उन्हें लगता है कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करता हूं, आई एम सॉरी। 

फोटोशूट की मनाही

सिखों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा परिसर के अंदर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें बताया गया है कि यहां पर मनोरंजन के लिए वीडियो शूट न करें। इसके बाद भी मॉडल ने फोटो शूट कराया। तस्वीरों में दिख रहा था कि मॉडल ने लाल रंग का सूट पहनकर पोज दिया था। जिसमें वो अपने सिर में किसी तरह का कपड़ा नहीं रखीं थीं। बता दें कि गुरुद्वारा में नंगे सिर जाने की मनाही है।

Read this also:

IPL 2022: Rohit, Jadeja, Pant को 16-16 करोड़ में रोका, Virat को 15cr. तो धोनी को 12 cr में किया रिटेन

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare