Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में तड़के एक वॉल्वो बस बाइक से टकराने के बाद अचानक आग का शिकार हो गई। इस भीषण हादसे में 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बस में आग कैसे लगी?
Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में चिन्ना टेकुर के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एसी बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। करीब 21 यात्री बस का शीशा तोड़कर बाहर कूदने में सफल हो गए, जिससे उनकी जान बच गई। जिन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी वहीं जलकर मौत हो गई।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बस में आग कैसे लगी। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।
हादसे में 20 लोगों की मौत
इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके कारण बाइक बस के नीचे फंस गई और उसमें आग लग गई। यही आग बस में फैल गई और विस्फोट जैसा हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: Indian Origin Man Arrested: US में रहकर मूनलाइटिंग से इस शख्स ने कमाए 40 लाख रुपए, हो गई 15 साल की जेल
बस में कैसे लगी आग?
डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि यह निजी बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी और इसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। बाइक से टक्कर के बाद आग लगी, लेकिन बस के अंदर मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण इतना भयानक हादसा हुआ और मौके पर कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि ईंधन टैंक सुरक्षित था लेकिन बस में आग लगने से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। बता दें कि 20 में से 11 शवों की पहचान हो गई है, जबकि 9 की पहचान अभी बाकी है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आग लगने के बाद बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए।
