सार

बुधवार को दिल्ली में NDA की बैठक हुई। इसके बाद एक तस्वीर जारी कर सारे भ्रम दूर कर दिए गए। इस तस्वीर में एनडीए के सभी नेता दिख रहे हैं। 

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को जीत मिली। 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। बहुमत का आंकड़ा 272 है। एनडीए में शामिल दलों ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में शामिल दल 234 सीट ही जीत पाए, लेकिन भ्रम की ऐसी स्थिति बनाई गई मानों INDIA ब्लॉक की सरकार बनने जा रही हो।

बुधवार को दिल्ली में NDA की बैठक हुई। इसके बाद एक तस्वीर जारी कर सारे भ्रम दूर कर दिए गए। तस्वीर के केंद्र में नरेंद्र मोदी को देखा जा सकता है। उनके साथ भाजपा नेताओं में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह थे। एनडीए में शामिल दलों की बात करें तो फोटो में TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे मौजूद थे।

इसके साथ ही हम नेता जीतन राम मांझी, जेडी(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान, जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण और एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे। सभी नेता अपनी उंगलियों से जीत का निशान दिखा रहे थे।

एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने पीएम से कहा- जल्दी बनाइए नई सरकार

दरअसल, इंडिया ब्लॉक के नेताओं की ओर से बार-बार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डाले जा रहे हैं। दूसरी ओर दोनों नेताओं ने साफ कह दिया है कि वे NDA में हैं और आगे भी रहना चाहते हैं। बैठक के दौरान भी इसी तरह की बात हुई।

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने बैठक में नरेंद्र मोदी से कहा कि नई सरकार बनाने का काम तेजी से हो। इसमें किसी तरह की देर करना ठीक नहीं है। बैठक में नरेंद्र मोदी ने पीएम से कहा, "जल्दी कीजिए। सरकार बनाने में कोई देर नहीं होनी चाहिए। जितनी जल्द हो हमें यह कर लेना चाहिए।"

एनडीए की बैठक में हुईं ये बातें

पीएम मोदी के घर पर एनडीए की बैठक हुई। सभी नेताओं ने नरेंद्र मोदी को चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। पीएम राष्ट्र निर्माण के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। एनडीए के नेताओं ने कहा कि पीएम के पास विकसित भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। हम सभी इस लक्ष्य में भागीदारी करना चाहते हैं। सभी ने माना कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, एनडीए को पूर्ण बहुमत

एनडीए के नेताओं ने भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाने में पीएम मोदी की भूमिका की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम द्वारा गरीबी दूर करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की गई। सभी ने अच्छे काम जारी रखने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का ऐतिहासिक जनादेश है। ऐसा जनादेश 60 साल पहले मिला था।

यह भी पढ़ें- 'मेरे भाई तुम्हारी बहन होने पर मुझे गर्व', प्रियंका गांधी ने राहुल के लिए किया इमोशनल पोस्ट, लिखी ये बातें