सार

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच समझौता हो गया है। दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गईं हैं।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच समझौता हो गया है। सोमवार को सीट शेयरिंग को लेकर हुई डील की घोषणा की गई। दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

समझौते के अनुसार कांग्रेस उधमपुर जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में कांग्रेस के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

उमर अब्दुल्ला बोले-सभी छह सीटों पर होगी हमारी जीत

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज बड़ी खुशी से औपचारिक रूप से मैं इस चीज का ऐलान करने जा रहा हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की जो 6 सीटें हैं, यहां पर हम मिलकर लड़ेंगे। तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे और तीन सीटों पर हम कांग्रेस के उम्मीदवारों की मदद करेंगे। फिलहाल तीन उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। उधमपुर से लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला और अनंतनाग पीरपंजाल से मिया अल्ताफ बाकी जो तीन सीटें हैं बालामूला, श्रीनगर और लद्दाख, इनपर भी जल्द से जल्द उम्मीदवारों का ऐलान होगा। हम मिलकर सभी छह सीटों पर जीतेंगे।"

 

 

यह भी पढ़ें- मुस्लिम लीग से जुड़े PM के इस बयान से कांग्रेस नाराज, चुनाव आयोग में कर दी शिकायत

INDIA अलायंस से अलग हो गईं हैं महबूबा मुफ्ती

दरअसल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सीट शेयरिंग को लेकर विपक्षी दलों के मोर्चे INDIA में लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पा रहा था। सीट शेयरिंग में मनचाहा हिस्सेदारी नहीं मिलने से नाराज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछले दिनों विपक्षी मोर्चे से अलग हो गईं थी। उन्होंने घोषणा किया है कि उनकी पार्टी कश्मीर में सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सीट शेयरिंग डील की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों कंगना रनौत को कहना पड़ा नहीं खाती बीफ, काम नहीं करेगी ऐसी घटिया टेक्निक