सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन देने के लिए सभी दलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश की मातृशक्ति को नई ऊर्जा मिलेगी।
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन देने के लिए सभी दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे देश की मातृशक्ति को नई ऊर्जा मिलेगी।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल (बुधवार) भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था। इस पल के हकदार इस सदन के सभी सदस्य हैं। सभी दल के सदस्य हैं। सभी दल के नेता भी सदन में हों या बाहर हों, वे भी उतने ही हकदार हैं। इसलिए मैं आज आपके (लोकसभा अध्यक्ष) माध्यम से इस बहुत महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आभार व्यक्त करता हूं।"
पीएम ने कहा, "देश की मातृशक्ति में ऊर्जा भरने वाला निर्णय कल सदन ने लिया। आज राज्यसभा में भी अंतिम पड़ाव पूरा कर लेंगे। इससे देश की मातृशक्ति में जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइओं पर ले जाएगा। इस पवित्र कार्य के लिए आप सबने जो योगदान दिया है। सदन के नेता के रूप में आज आप सबका सच्चे दिल से आदर पूर्वक अभिनंदन करने के लिए खड़ा हूं।"
यह भी पढ़ें- 454-2 से महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, राज्यसभा में किया गया पेश, 10 प्वाइंट में पढ़ें खबर
454-2 से लोकसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल
बता दें कि लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण बिल पास किया गया था। इसके लिए करीब आठ घंटे तक बहस चली। बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े। सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी AIMIM ने इस बिल का विरोध किया। AIMIM के दो सांसद हैं। गुरुवार को महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है। महिला आरक्षण बिल नए संसद भवन में पारित होने वाला पहला विधेयक है।
यह भी पढ़ें- जब सोनिया गांधी ने पकड़ा दलित सांसद का कॉलर, निशिकांत दुबे ने बताई 2011-13 की वो भयंकर घटना-Watch Video