सार

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता अरूण यादव (MP Congress Leader Arun Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) और उनके दिवंगत पिता (PM Modi's Father) पर ऐसी टिप्पणी की जिससे भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ गया है।

 

Arun Yadav Statement. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने पीएम मोदी और उनके दिवंगता पिता पर अशोभनीय टिप्पणी की है। उनके बयान से मध्य प्रदेश से लेकर तक दिल्ली तक का सियासी तापमान गर्म हो गया है। अरूण यादव की टिप्पणी पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है, लेकिन यह तय है कि आने वाले दिनों में यह बयान काफी चर्चा में रहने वाला है। आइए जानते हैं कि अरूण यादव ने क्या टिप्पणी की है?

कांग्रेस नेता अरूण यादव ने क्या बयान दिया

कांग्रेस नेता अरूण यादव बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि "मोदी जी आ सकते हैं। उनके वरिष्ठ, यदि कोई हो तो वे भी आ सकते हैं। नड्डा जी तो आ ही रहे हैं। मोदी के पिता भी चाहें तो आ सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है और हम इसे स्पष्ट रुप से देख सकते हैं।" कांग्रेस नेता अरूण यादव का यह बयान सुर्खियों में आ गया है और लोग अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अरूण यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस नेता अरूण यादव के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश-विदेश में लोकप्रियता से कांग्रेस पार्टी बौखला गई है। कांग्रेस के लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी। बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी बयानबाजी काफी निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy: 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली तूफानी हवाएं-47 हजार लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचे- जानें आगे क्या होगा?