Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक शख्स ने अपने ऑटो को लग्जरी कार में बदल दिया। लोगों को उनका ये आइडिया काफी पसंद आया और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे है।

Viral Video: आपने कई लोगों को कुछ नया और क्रिएटिव करते देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे। महाराष्ट्र के एक शख्स ने अपने ऑटो रिक्शा को इस तरह मॉडिफाई कराया है कि अब यह किसी लग्जरी कार से कम नहीं दिखता। वीडियो में दिख रहे इस ऑटो में एसी, पावर विंडो और कन्वर्टिबल सीट जैसी शानदार सुविधाएं दी गई हैं। ऑटो की पीछे की सीट को बिस्तर में भी बदला जा सकता है। लोग इस अनोखे आइडिया की खूब तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा इलाके का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स ने अपने साधारण ऑटो रिक्शा को ऐसा बदल दिया है कि अब वह किसी लग्जरी कार से कम नहीं दिखता। इस ऑटो में ऐसे फीचर्स लगाए गए हैं, जो आमतौर पर महंगी कारों में ही मिलते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह ऑटो अब सिर्फ तीन पहियों वाला वाहन नहीं रहा, बल्कि चार दरवाजों वाला एक मिनी लग्जरी कार बन गया है। ड्राइवर ने इसमें एसी, पावर विंडो और कन्वर्टिबल सीट जैसी सुविधाएं लगवाई हैं।

View post on Instagram

 7,72,561 लोग कर चुके हैं इस वीडियो को लाइक

सोशल मीडिया पर यह मॉडिफाई ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने एलोन मस्क को टैग किया, तो कुछ ने इसे इंडियन इनोवेशन का बेस्ट उदाहरण बताया। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और 7,72,561 लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके है।

यह भी पढ़ें: क्लासरूम में छात्राओं से पैर दबवा रही थी टीचर, हुआ बड़ा एक्शन-वीडियो वायरल