सार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को परिवार के साथ प्रधामंत्री मोदी से मिले। शिंदे की यह मुलाकात दिल्ली में हुई। पीएम से शिंदे की मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र की सियासत में क्या फिर कुछ उलटफेर होने वाला है या फिर शिवसेना से कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है, फिलहाल इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक ऐसी हलचल फिर तेज हो गई है। ऐसे इसलिए क्योंकि शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे परिवार समेत पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। 

परिवार संग पीएम से मिले शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले। शनिवार को शिंदे अपने पिता शंभाजी, पत्नी लता, पुत्र श्रीकांत, पुत्रवधु व्रुषाली और पोते रुद्रांश के साथ  पीएम मोदी से मिले। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। शिंदे और पीएम की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हल्कों में शिवसेने के भाजपा में विलय होने की चर्चा तेज हो गई है। शिवसेना के बीजेपी में विलय की अटकलें फिर तेज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें. महाराष्ट्र: NCP में टूट के बाद विधानसभा के सत्र का पहला दिन, साथ बैठने को लेकर जारी हुए दो व्हिप

मुंबई में बदतर हालात के बीच पीएम से मिलने गए शिंदे
महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ की समस्या से लोग परेशान हैं। नदी-नाले उफनाने से कई मोहल्ले तालाब बन गए हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही। यवतमाल के महागांव में बाढ़ में फंसे लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए जाने की बात कही जा रही है। मुंबई में इन हालातों के बीच आज सीएम शिंदे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने दिल्ली गए तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस मुलाकात में के बाद से शिवसेना के बीजेपी में विलय की खबरों को एक बार फिर से पंख लग गए हैं।

ये भी पढ़ें. महाराष्ट्र: अजित पवार की बैठक में शामिल हुए NCP के 53 में से 35 विधायक, नंबर गेम में आगे निकले डिप्टी CM

महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथलपुथल
महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ महीनों में काफी उथल पुथल देखने को मिली है। पहले शिवसेना का विघटन और अब एनसीपी का टूटना बड़े मामले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में इन दोनों प्रमुख दलों के टूटने को लेकर भाजपा को बड़ा कारण बताया जा रहा है। विपक्ष में चर्चा है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर ही ये पूरी साजिश रची गई है। 

शिंदे की कुर्सी पर खतरा?

एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ आने के बाद सीएम शिंदे की कुर्सी को खतरा माना जा रहा है। चर्चा है कि जल्द ही यहां फिर बड़ी राजनीतिक उठापटक हो सकती है। चर्चा है कि शिंदे को हटाकर देवेंद्र फडणवीस या अजीत पवार को कमान सौंपी जा सकती है।