सार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें कम आने की वजह भी बताई है। आईये जानते हैं क्या बोले डिप्टी सीएम।

 

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के अच्छा पद्रर्शन नहीं कर पाने की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए इस्तीफ देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मैं भागने वाला नहीं हूं। इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। अब जनता के बीच जाएंगे और नए तरीके से काम करेंगे। वे अब भाजपा संगठन को मजबूत करने में एकदम फ्री होकर लगना चाहते हैं।

जानिये क्या बोले डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से इस्तीफे की पेशकश कर सरकार के कामकाज से मुक्त होना चाहता है। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा की कम सीटें आने की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा कि हमें महाविकास अघाड़ी की तीन पार्टियों के अलावा एक नैरेटिव से भी लड़ना पड़ा। इसलिए मैं शीर्ष नेतृत्व से बात करूंगा कि मुझे सरकार के कामकाज से मुक्त किया जाए। ताकि मैं लोगों के बीच जाकर काम कर सकूं।

मैं भागने वाला नहीं हूं

डिप्टी सीएम ने चर्चा करते हुए कहा कि मैं भागने वाले आदमियों में से नहीं हूं। भाजपा की कम सीटें आने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि नए सिरे से भाजपा संगठन को मजबूत करूं। लेकिन इसके लिए में सरकारी काम से फ्री होना चाहता हूं।

भाजपा नेताओं की हुई बैठक

दरअसल बुधवार को चुनाव रिजल्ट आने के बाद महाराष्ट्र में पार्टी की एक विशेष बैठक हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर मंथन किया गया। उन कारणों के बारे में चर्चा की गई, जिनकी वजह से हार का सामना करना पड़ा। इस मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर को दिखाने गई पत्नी, कंपोडर से लड़ गए नैन, पति की छाती पर बैठी बीवी, प्रेमी ने...

महाराष्ट्र में भाजपा को सिर्फ 9 सीट

महाराष्ट्र में भाजपा ने पिछली बार 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि इस बार आधे से भी कम सीटें यानी सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल हुई। ऐसे में महाराष्ट्र में भाजपा की करारी हार का जिम्मा डिप्टी सीएम ने अपने पर लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। अब देखते हैं कि वे इस्तीफा देकर काम करते हैं या फिर डिप्टी सीएम रहकर ही वे पार्टी के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़