सार

थरूर ने कहा कि समारोह के दौरान ली गई फोटो का क्रॉप्ड वर्जन दिखाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

 

Mahua Moitra viral pics: टीएससी सांसद महुआ मोइत्रा की कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ क्रॉप्ड फोटोज वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने इसे सस्ती और घटिया राजनीति करार दिया है। तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे फोटोज पर अपना पक्ष देते हुए कहा कि ऐसी घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए। जो फोटो वायरल किया जा रहा है वह महुआ मोइत्रा के जन्मदिन पार्टी की है। उस पार्टी में उनकी बहन सहित 15 लोग मौजूद थे। थरूर ने कहा कि समारोह के दौरान ली गई फोटो का क्रॉप्ड वर्जन दिखाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

महुआ मेरे लिए बच्ची जैसी

कांग्रेस कार्यसमित सदस्य शशि थरूर ने कहा कि यह सिर्फ घटिया राजनीति है। यह उस बच्चे की जन्मदिन की पार्टी थी। मेरे लिए वह एक बच्ची जैसी है। महुआ मोइत्रा मुझसे लगभग 20 साल छोटी है। यह उनकी जन्मदिन की पार्टी थी जिसमें मेरी बहन सहित लगभग 15 लोगों ने भाग लिया था। पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय, वे काट-छांट कर फैलाई जा रही है।

ट्रोल्स को महत्व नहीं देते

शशि थरूर ने कहा कि वह ऐसे ट्रोल्स को महत्व नहीं देते और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं। थरूर ने पूछा कि वे इसे एक निजी मीटिंग के रूप में फैला रहे हैं लेकिन फिर तस्वीर किसने क्लिक की।

महुआ मोइत्रा ने दिया जवाब

मोइत्रा ने पहले कहा था कि वह भाजपा की ट्रोल सेना द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर सबसे अधिक आश्चर्यचकित थीं। वह लोग क्रॉप करके फोटो क्यों वायरल कर रहे हैं। डिनर में शामिल अन्य दोस्तों की फोटोज क्यों नहीं दिखा रहे हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा कि बंगाल की महिला जीवन को जीती है न कि झूठ को जीतीं हैं। दरअसल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ  कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन फोटोज को शेयर कर तमाम तरह की बातें भी लिखकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, यह कथित फोटोज कॉप करके सोशल मीडिया पर फैलाया गया है।

यह भी पढ़ें:

महुआ मोइत्रा केस में टीएमसी ने तोड़ी चुप्पी, डेरेक ओ ब्रायन ने बताई आगे की रणनीति, क्या होगी कार्रवाई?