सार

मेक इन इंडिया के अंतर्गत वेंटिलेटर बनाने का काम कर रही कंपनी ज्योति सीएनसी ने औरंगाबाद में वेंटिलेटर्स की सप्लाई की थी। यह सप्लाई एम्पावर्ड ग्रुप-3 की देखरेख व निर्देशों पर की गई थी। यह राज्यों की मांग पर सप्लाई किया गया था। पीएम केयर फंड से इसकी फंडिंग नहीं हुई थी।

मुंबई। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश में निर्मित वेंटिलेटर्स पूरी तरह से काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कुछ वेंटिलेटर्स में तकनीकी दिक्कतों की वजह से उपयोग नहीं हो पा रहे थे। कंपनी के टेक्निकल सपोर्ट के बाद यह काम करने लगे हैं। 

ज्योति सीएनसी कंपनी ने सप्लाई किया था वेंटिलेटर

मेक इन इंडिया के अंतर्गत वेंटिलेटर बनाने का काम कर रही कंपनी ज्योति सीएनसी ने औरंगाबाद में वेंटिलेटर्स की सप्लाई की थी। यह सप्लाई एम्पावर्ड ग्रुप-3 की देखरेख व निर्देशों पर की गई थी। यह राज्यों की मांग पर सप्लाई किया गया था। पीएम केयर फंड से इसकी फंडिंग नहीं हुई थी।

औरंगाबाद मेडिकल काॅलेज में 150 वेंटिलेटर्स आए

औरंगाबाद मेडिकल काॅलेज में ज्योति सीएनसी ने 150 वेंटिलेटर्स की सप्लाई की थी। जिसको मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में इंस्टाल किया गया था। टेक्निकल टीम ने बताया कि कुछ वेंटिलेटर्स में ऑक्सीजन माॅस्क सही नहीं लगाए गए थे जिससे इसके फंक्शनिंग में दिक्कतें आई थीं। टेक्निकल टीम ने उसे ठीक कर दिया। 

यह भी पढ़ें...

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona