सार
यूपी के मथुरा में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज का मतदान जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर के 3 बजे तक 38.66 फीसदी मतदान हुआ।
मथुरा लोक सभा चुनाव 2024: यूपी के मथुरा में आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज का मतदान जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर के 3 बजे तक 38.66 फीसदी मतदान हुआ। मथुरा में सूर्य की तपिश के साथ ही मतदान करने वालों की संख्या कम होती चली गई। इस लोकसभा सीट पर तीन पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां बीजेपी की तरफ से हेमा मालिनी, बसपा की तरफ से जाट समाज के पूर्व आइआरएस सुरेश सिंह और कांग्रेस की तरफ से मुकेश धनगर मैदान में हैं। बता दें कि बीजेपी ने मथुरा सीट से लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी पर दांव खेला है।
बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी को टिकट देकर जातिगत राजनीति में भरोसा न रखने का साफ संदेश दिया था। इसके अलावा उन्होंने ने भी कान्हा के धरती से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि वो मथुरा के अलावा किसी और जगह से चुनाव नहीं लड़ेगी। दूसरी तरफ विजेंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने मुकेश धनगर पर दांव खेला है।
मथुरा में खाने की व्यवस्था
मथुरा में पोलिंग पार्टियों से 50 रुपये लेकर अक्षय पात्र के माध्यम से खाने की व्यवस्था की गई है। 8 पूरी, सब्जी और एक मिठाई खाने में शामिल किया गया है। हालांकि, बाद में खाना सभी पोलिंग पार्टियों को नि:शुल्क देने की बात की गई।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: फेज 2 का मतदान संपन्न, राहुल गांधी, हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों के भाग्य EVM में कैद