सार
शादी एक बड़ा बिजनेस मार्केट बन गया है। दूल्हा-दुल्हन नहीं मिल रहे, कहकर दूल्हा-दुल्हन के मंचों के ऑफिस गली-गली में खुल गए हैं, तो बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन दूल्हा-दुल्हन ढूंढने का दावा करके हजारों रुपये वसूल रही हैं। भारत मैट्रिमोनी समेत कई ऐसे मंच सालों से काम कर रहे हैं, और इनके जरिए शादियां भी हुई हैं। ज्यादा पैसे दो, तो अच्छे प्रोफाइल देंगे, का लालच देकर, विज्ञापन में दिए गए लोगों के स्टैंडर्ड के हिसाब से पैसे वसूले जाते हैं। लड़की-लड़का मिल जाए, बस, यही सोचने वाले लोग ज्यादा हैं, खासकर अपनी जाति की लड़की नहीं मिलने से परेशान युवाओं का एक बड़ा वर्ग इन ऑनलाइन शादी के मंचों का सहारा लेता है।
ऐसे ऑनलाइन मंचों से ठगे जाने वाले लोग शर्म के मारे इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते, यह इन मंचों के बनाने वालों को भी पता है। लेकिन यहां एक मामले में एक खूबसूरत गृहिणी की फोटो लगाकर, उनकी कुंडली भी दे दी गई है। मतलब, दूल्हा चाहिए, ऐसा विज्ञापन है। लेकिन पहले से शादीशुदा यह गृहिणी वीडियो बनाकर भारत मैट्रिमोनी के खिलाफ भड़की हैं। किसी की भी फोटो लगाकर लड़कियों की इज्जत नीलाम करने पर उन्होंने गुस्सा जताया है।
अपने पति को भी वीडियो में दिखाने वाली स्वाति मुकुंद ने बताया कि भारत मैट्रिमोनी पर उनकी फोटो लगाई गई है। मेरी शादी हो चुकी है। और हमारी शादी किसी ऑनलाइन साइट के जरिए नहीं हुई, ऐसा कहने वाली स्वाति ने अपनी फोटो के इस्तेमाल पर गुस्सा जताया है। मैट्रिमोनी साइट्स यूजर्स से खूब पैसे वसूलती हैं। पैसे दो, तो पूरी गोपनीयता रखकर जानकारी देंगे, ऐसा विज्ञापन आता है। साथ ही, फोटो और दूल्हा-दुल्हन की फोटो अपलोड करते समय पूरी जांच-पड़ताल का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन किया क्या है, उन्होंने सवाल किया।
ऐसे ऑनलाइन मंचों पर भरोसा मत करो, ऐसा कहने वाली स्वाति ने इन मंचों की क्वालिटी और इन पर भरोसा करके पैसे बर्बाद करने वाले यूजर्स पर अफसोस जताया है। फोटो उनकी लगाकर, नित्या राजशेखर नाम रख दिया गया है। किसी भी हालत में पकड़े नहीं जाना चाहिए, यही ऑनलाइन मंच का मकसद लगता है। लेकिन यूजर्स को कितना सावधान रहना चाहिए, यह इस घटना से पता चलता है। सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना कितना खतरनाक है, इसके कई उदाहरण लोग पहले भी दे चुके हैं।