सार
LoC mine blast: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला में मंगलवार को सेना के गश्त के दौरान माइन ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट कैसे हुआ अभी इस बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, माना जा रहा है कि ब्लास्ट एक्सीडेंटल हुआ है। ब्लास्ट में कम से कम 6 जवान घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजौरी के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया। माइन ब्लास्ट के दौरान सेना के जवान पेट्रोलिंग पर थे। हादसा सुबह करीब पौने ग्यारह बजे हुआ। इस हादसा में गोरखा राइफल्स के आधा दर्जन के आसपास जवान घायल हो गए। घायलों में हवलदार एम गुरुंग, हवलदार जे थप्पा, हवलदार जंग बहादुर राणा, हवलदार आर राणा, हवलदार पी बद्र राणा, हवलदार वी गुरुंग आदि शामिल हैं।
- यूपी पुलिस पर संजीव बालियान का तीखा हमला, लगाया निरंकुशता का आरोप
- जल्लीकट्टू 2025: मौत से दो-दो हाथ करने का रोमांच, परंपरा का संग्राम
राजौरी जनरल हास्पिटल में भर्ती
माइन ब्लास्ट के घायलों को राजौरी के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं। सेना की ओर से विस्फोट के संबंध में कोई बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें:
क्यों खास है भारत का नाग 2 मिसाइल? कैसे चीन-पाक के टैंकों को करेगा तबाह?