सार
भाजपा ने नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस सीट पर अब सबकी नजर टिक गई है। वहीं, टिकट मिलने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने हुंकार भरी। उन्होंने कहा, नंदीग्राम उनके लिए चुनौती नहीं है। वे नंदीग्राम से ममता को हराकर जीत हासिल करेंगे।
कोलकाता. भाजपा ने नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस सीट पर अब सबकी नजर टिक गई है। वहीं, टिकट मिलने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने हुंकार भरी। उन्होंने कहा, नंदीग्राम उनके लिए चुनौती नहीं है। वे नंदीग्राम से ममता को हराकर जीत हासिल करेंगे।
सुवेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। अब उनका मुकाबला ममता बनर्जी से है। हालांकि, सुवेंदु इस सीट से 2016 में टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। सुवेंदु ने एक बार फिर इस सीट पर जीत हासिल करने का दावा किया। वे पहले भी ममता बनर्जी को नंदीग्राम से 50 हजार वोटों से हराने की बात कह चुके हैं।
ममता को हराकर कोलकाता वापस भेजूंगा
सुवेंदु ने कहा, नंदीग्राम (चुनाव) मेरे लिए चुनौती नहीं है। मैं नंदीग्राम जा रहा हूं उन्हें (ममता बनर्जी) हराकर कोलकाता वापस भेजूंगा। उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरा करूंगा। मैं नंदीग्राम समेत पूरे बंगाल में कमल खिलाने के लिए काम करूंगा। ममता इस चुनाव में 50 हजार वोटों से हारने जा रही हैं।
भवानीपुर से हारने वाली थीं ममता, इसलिए बदली सीट
इतना ही नहीं सुवेंदु ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी पुरानी सीट भवानीपुर से हारने वाली थीं। इसलिए वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। सुवेंदु ने कहा कि वे भवानीपुर से भाग गई। क्यों कि 2019 चुनाव में भाजपा ने उनका बूथ और सीट दोनों पर जीत हासिल की थी।
क्या मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे सुवेंदु ?
इस सवाल के जवाब में सुवेंदु ने कहा, भाजपा में व्यक्तिगत तौर पर फैसले नहीं किए जाते। मैं पार्टी का बफादार सिपाही हूं। हम टीम की तरह काम कर रहे हैं। मैं काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देना चाहता।