सार

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी लगातार तीसरी बार आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को शपथ दिलाएंगी। इससे पूर्व पीएम मोदी ने आज राजघाट और अटल समाधि पर जाकर मत्था टेका। 

नई दिल्ली। दिल्ली में आज हाई सिक्योरिटी अलर्ट है। आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराएंगी। पीएम के शपथ ग्रहण में देश की कई राजनीतिक हस्तियों के साथ विदेश देशों के प्रमुख भी शामिल होंगे। 

पीएम मोदी ने राजघाट और अटल समाधि पर टेका मत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जाने से पूर्व रविवार सुबह पहले राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह अटल बिहारी वाजपेये की समाधि स्थल पर गए और वहां पर विनम्र श्रद्धांजलि  दी। इसके बाद पीएम मोदी वॉर मेमोरियल गए और वहां पर देश के लिए  बलिदान होने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया।    

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

अटल समाधि पहुंचे

शहीदों को श्रद्धांजलि
 

 

 

पंडित जवाहर लाल नेहरू की बराबरी
नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पंडित नेहरू भी लगातार तीन लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर 1952, 1957 और 1962 में प्रधानमंत्री निर्वाचित किए गए थे। नरेंद्र मोदी का भी ये तीसरा कार्यकाल है। पीएम मोदी 2014, 2019 के बाद अब 2024 में देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं। 

पढ़ें पीएम शपथ ग्रहण समारोह: दिल्ली पुलिस की हाई सिक्योरिटी, पैरामिलिट्री फोर्स की 5 टुकड़ियों तैनात

दिल्ली में दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक NOTAM 
दिल्ली मं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक NOTAM जारी किया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाई उडानों पर रोक लगाई गई है। हालांकि ये बैन लिस्टेड फ्लाइट पर लागू नहीं होगा। वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल, सेना के विमानन हेलीकॉप्टर पर ये नियम प्रभावी नहीं होगा।

ट्रैफिक पुलिस के 1100 जवान तैनात
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यकम को लेकर राष्ट्रपति भवन के रास्तों से लेकर पीएम मोदी के यात्रा क्षेत्र में आने वाले सभा मार्गों को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एजवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 1100 जवानों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति भवन के पास संसद मार्ग, नार्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड, पंडित पंत मार्ग पर दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 

राष्ट्रपति भवन के पास डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई सारे मेहमान भी आ रहे हैं। ऐसे में दिन भर सड़कों पर वीआईपी मूवमेंट बनी रहेगी। ऐसे में लोकल ट्रांसपोर्ट का भी पूरी तरह से रूट डायवर्जन किया गया है। राष्ट्रपति भवन के आसपास के रूट पर डीटीसी की बसें भी चलाने पर रोक लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस की एडवाईजरी में ये भी निर्देश हैं कि रेलवे और बस स्टेशन जाने सभी यात्रा अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।