सार
Naxalite attack छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मंगलवार को सुरक्ष्ज्ञा बलों की नक्सलियों से बड़ा मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं।
Naxalite attack छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मंगलवार को सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। नक्सलियों के अचानक हुए हमले में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। अचानक हुए इस हमले के बाद सीआरपीफ के जवानों ने मोर्चा संभाला लेकिन नक्सली जंगलों में भाग लिए। सीआरपीएफ नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि ओडिशा के नुवापाड़ा जिले में सीआरपीएफ के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी पर निकले थे। ड्यूटी पर निकले सीआरपीएफ जवानों पर अचानक से नक्सलियों ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग व हमले से जवान संभल न सके और कईयों की शहादत हो गई। हालांकि, पलक झपकते ही जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। खबर लिखे जाने तक नक्सलियों के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं थी।
सीआरपीएफ के तीन जवान हुए शहीद
छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर पर हुए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों की जान चली गई है। नक्सलियों के हमले में एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए हैं।