Vice President Election 2025: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
Vice President Election 2025: एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू और एनडीए के कई बड़े नेता भी वहां मौजूद थे।
नामांकन से पहले प्रेरणा स्थल पहुंचे सी.पी. राधाकृष्णन
नामांकन से पहले सी.पी. राधाकृष्णन प्रेरणा स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। संसद भवन में नामांकन प्रक्रिया के दौरान मंत्रियों और सांसदों समेत एनडीए के लगभग 160 सदस्य शामिल हुए। बता दें कि सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने का फैसला हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर हुई और एनडीए नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई में बारिश का कहर, सड़कें, रेल और उड़ानें ठप, कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा, 21 लोगों की गई जान
दो बार रह चुके लोकसभा सांसद
सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पुन्नूसामी राधाकृष्णन है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र आंदोलनों से की थी। राजनीति में आने के बाद वह जल्दी ही भाजपा से जुड़ गए और पार्टी में अहम भूमिका निभाने लगे। राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। जुलाई 2024 में उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
