सार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सीमा विवाद पर चर्चा के लिए चीन पहुंच गए हैं। वे चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर पूर्वी लद्दाख समेत द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे। हाल ही में दोनों देशों ने कुछ क्षेत्रों से सैनिक हटाए हैं।

बीजिंग/नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल चीन के साथ सीमा विवाद के मसले पर चर्चा के लिए चीन पहुंच गए हैं। डोभाल चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत-चीन के बीच होनेवाली इस बातचीत का मकसद पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद को सुलझाने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है। बता दें कि इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था- इस क्षेत्र के 75 प्रतिशत मुद्दे हल किए जा चुके हैं और जल्द ही बाकी का समाधान भी निकाला जाएगा।

डेमचोक-देपसांग से दोनों देशों के सैनिकों पीछे हटे

बता दें कि दोनों देशों ने डेमचोक और देपसांग जैसे इलाकों से अपने सैनिक पीछे हटाने के फैसले को हाल ही में लागू किया है। इसके बाद दोनों सेनाओं ने को-ऑर्डिनेट करते हुए पेट्रोलिंग भी शुरू की है। बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को रूस के कजान शहर में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी।

बैठक से पहले बोला चीन- हम भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार

अजीत डोभाल के साथ चीनी विदेश मंत्री की अहम बैठक से पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहते हैं। बीजिंग ने एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान करने, बातचीत और संचार के माध्यम से आपसी विश्वास को मजबूत करने और ईमानदारी के साथ मतभेदों को सुलझाने की जरूरत पर भी जोर दिया। दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली से जुड़े सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा- हम द्विपक्षीय संबंधों को जल्द से जल्द स्थिर और स्वस्थ विकास के ट्रैक पर लाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

ये भी देखें : 

भारत-चीन संबंधों में सुधार, LAC पर हालात सामान्य...लोकसभा में बोले जयशंकर