सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। ये अधिकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए डीपफेक कंटेन्ट की जांच करेंगे। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों डीपफेक वीडियो (Deepfake Videos) ने सनसनी फैला रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बड़ी चुनौती बताया है। केंद्र सरकार डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए प्लान तैयार किया है। इसके तहत डीपफेक पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी की तैनाती की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि ऐसी सामग्री की जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। सोशल मीडिया कंपनियों से बैठक के बाद मंत्री ने कहा, "डीपफेक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।"

इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने जारी की थी सलाह
इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए सलाह जारी की थी। इसमें ऐसे कानूनी प्रावधानों का जिक्र किया गया था जो डीपफेक वीडियो के मामले को कवर करते हैं। बताया गया था कि डीपफेक वीडियो तैयार करने और उसे फैलाने पर जुर्माना और जेल की सजा मिल सकती है।

36 घंटे के भीतर डिलीट करना है गलत कंटेन्ट

राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की यह कानूनी दायित्व है कि गलत सूचना के फैलाव को रोके। रिपोर्ट किए जाने के 36 घंटे के भीतर ऐसे कंटेन्ट को डिलीट करना है। कंपनियों को आईटी नियम 2021 के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करनी है। सरकार डिजिटल स्पेस में सुरक्षा और भारतीयों के भरोसे को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक कांग्रेस के झूठे वादों पर बरसे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, 4 बड़ी बातों से इस तरह घेरा...

केंद्र सरकार ने बताया है कि डीपफेक बनाने और इसे फैलाने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। बता दें कि हाल ही में कई एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। असली वीडियो किसी और का था। उसके चेहरे को रश्मिका मंदाना से बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- वायरल हुआ रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो, केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर बोले- इनसे निपटने की जरूरत