सार
ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights)15 दिसंबर से बहाल करने का फैसला टाल दिया गया है। DGCA ने बुधवार को यह जानकारी दी। उधर, औरंगाबाद (Aurangabad) में सिनेमा, थिएटर, सभागार या सीमित स्थानों पर होने वाले किसी भी कार्यक्रम में 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति होगी।
नई दिल्ली। डीजीसीए (DGCA) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को बहाल करने का फैसला वापस ले लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा कि कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New Variant Omicron) के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। डीजसीए ने बताया कि कामर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स बहाल करने की तारीख की घोषणा सही समय पर की जाएगी। गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से पिछले साल 20 मार्च से ही सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित हैं। हाल ही में डीजीसीए के सचिव राजीव बंसल (Rajiv Bansal) ने 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बाद 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में राहत देने की योजना की समीक्षा करने को कहा था।
डीजीसीए द्वारा बुधवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि वायरस के नए स्वरूप के आने के बाद उत्पन्न वैश्विक स्थिति के मद्देनजर हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है। इससे जुड़े सभी हितधारकों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की प्रभावी तारीख को लेकर उचित फैसले की जानकारी नियत समय पर अधिसूचित की जाएगी। गौरतलब है कि अभी विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट हो रही हैं। 24 अक्टूबर क भारत ने 31 देशों से उड़ानों के लिए औपचारिक समझौता किया था।
औरंगाबाद में सख्ती बढ़ी, शादी में 50% लोगों की अनुमति, चेक होंगे दुकानदारों के कोविड सर्टिफिकेट
कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicorn) के फैलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद जिला प्रशासन को सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। इसके तहत औरंगाबाद में शादी के हॉल में कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। सिनेमा, थिएटर, सभागार या सीमित स्थानों पर होने वाले किसी भी कार्यक्रम को इन नए नियमों का पालन करना होगा। यानी फुल कैपेसिटी से अब कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। ठेले और रेहड़ी वालों के कोविड सर्टिफिकेट चेक होंगे
शहर और जिले में ठेले और रास्तों पर सामान बेचने वालों के वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vacine Certificate) की जांच की जाएगी। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें रास्ते पर सामान बेचने अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनके पास सर्टिफिकेट नहीं होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। औरंगाबाद प्रशासन ने सभी लोगों से मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने और भीड़ से बचने की अपील की है।
दिल्ली-हैदराबाद की फ्लाइट पर विशेष निगरानी
औरंगाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक खुले स्थानों में कुल क्षमता का 25 प्रतिशत ही उपयोग में लाया जा सकेगा। यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो समारोह को बंद करा दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन और हवाई यात्रा करने वालों की कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच की जाएगी। दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट पर विशेष निगाहें रहेंगी।
UP : वृन्दावन के आश्रम में आए 10 विदेशी कोविड संक्रमित हुए, इनमें से तीन बिना बताए भारत से भागे
मथुरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में वृंदावन के एक आश्रम में आए 10 विदेशी भक्त कोरोना वायरस (Covid 19)से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन विदेशी जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट को बिना बताए वापस भी चले गए। अधिकारियों के मुताबिक बिना बताए इस तरह से जाना कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। कोरोना वायरस कंट्रोल रूम (Covid 19 Control Room) के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वृन्दावन (Vrindavan)में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिकों की संख्या 10 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. रचना गुप्ता ने जो विदेशी नागरिक वृन्दावन छोड़ कर चले गए हैं, उनके बारे में नियमानुसार पुलिस को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में नहीं शामिल होंगे Gajraj Rao, कहा- सेल्फी नहीं लेने देगा तो मैं..
8,300 करोड़ से बना इकोनॉमिक कॉरिडोर दिल्ली-देहरादून की दूरी साढ़े 3 घंटे कम करेगा, 4 को मोदी करेंगे शिलान्यास