सार
सूडान (Sudan) में खराब होते हालात के बीच भारतीय वायुसेना ने फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी (Operation Kavery) शुरू किया है। वायुसेना का विमान तीसरे बैच में 135 लोगों को लेकर जेद्दाह पहुंच चुका है।
Operation Kaveri. सूडान (Sudan) में खराब होते हालात के बीच भारतीय वायुसेना ने फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी (Operation Kavery) शुरू किया है। वायुसेना का विमान तीसरे बैच में 135 लोगों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना हुआ और जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचा, जहां केंद्रीय मंत्री ने लोगों की अगवानी की। आईएएफ सी-130 जे एयरक्राफ्ट से भारतीयों को सूडान से निकालने का काम जारी है।
इससे पहले पहुंचे 148 भारतीय
इससे पहले वायुसेना के विमाम आईएएफ सी-130 जे एयरक्राफ्ट से 148 भारतीयों को सूडान से निकाला गया। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद ही सूडान से लौटे यात्रियों को रीसीव किया। इन्हें पहले जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है, जहां से विशेष भारतीय विमान से उन्हें स्वदेश लाया जाएगा। इससे पहले नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा से 278 भारतीयों को जेद्दाह एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
विदेश मंत्रालय ने किया ट्वीट
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी फुल स्विंग से चलाया जा रहा है। 135 यात्रियों को लेकर वायुसेना का विमान जेद्दाह के लिए निकल चुका है। कुल मिलाकर सूडान से आने वाला यह तीसरा बैच है। ट्रांजिट फैसिलिटी के 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। सूडान में फंसे यात्रियों को निकालकर पहले जेद्दाह पहुंचाया जा रहा है। जहां उन्हें कंबल सहित फ्रेश भोजन, टॉयलेट, मेडिकल फैसिलिटीज और वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद उन्हें भारत लाया जाएगा।
सूडान में क्या हुआ है
दरअसल, सूडान में पैरामिलिट्री फोर्सेस और सूडान आर्मी के बीच युद्ध छिड़ गया है, जिसकी वजह से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है। हालात बिगड़ते देख वहां से भारतीयों को निकालने का काम तेज कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय पूरे ऑपरेशन को संचालित कर रहा है जिसमें वायुसेना और नौसेना की मदद ली जा रही है। विदेश मंत्री जयशंकर की मानें तो सभी भारतीयों को सकुशल सूडान से भारत लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी वायु सेना, पहुंचा सुपर हरक्यूलिस विमान