सार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा चुनाव 2023 (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्षी दलों की एकता (Opposition unity) पर बात हुई।
कोलकाता। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद जारी है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। उनके साथ राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
मुलाकात के बाद नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें नीतीश कुमार और ममता बनर्जी ने अपनी बात रखी। ममता ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीरो बनाना है। विपक्षी दलों की बैठक बिहार में होनी चाहिए।
ममता बोलीं- हमारे पर्सनल ईगो की बात नहीं
ममता बनर्जी ने कहा, "नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आए हैं। हम खुश हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी बात हुई है। नीतीश कुमार से निवेदन है कि जय प्रकाश जी का मूवमेंट बिहार से शुरू हुआ था। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाए। सभी दल इसमें शामिल हों। एक मैसेज देना है। हम तो पहले कह चुके हैं कि हम चाहते हैं कि बीजेपी जीरो बन जाए। नीतीश सबसे (सभी दलों से) बात करेंगे, हम भी बात कर रहे हैं। हमारे पर्सनल ईगो की बात नहीं है। सभी मिलकर लड़ेंगे। अगर थीम, विजन और लक्ष्य एक हो तो कोई परेशानी नहीं आएगी।"
नीतीश बोले- बीजेपी विकास नहीं, सिर्फ प्रचार कर रही
इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा, “हमने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के लिए बात की है। हमलोग आगे भी मिलकर बात करेंगे। सभी पार्टियों से बातचीत करेंगे। ममता बनर्जी से काफी अच्छी बात हुई है। पॉजिटिव बात हुई है।” भाजपा पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, “जिन लोगों को राज करने का मौका मिला हुआ है वे कुछ नहीं कर रहे हैं। देश के विकास के लिए काम नहीं हो रहा है। सिर्फ अपनी चर्चा की जा रही है।”
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। यह विचारधारा की लड़ाई है। हमलोग एकसाथ खड़े होकर भारत के लिए लड़ रहे हैं। जितनी भी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी उन सबको हम एकसाथ लेकर देश में विचारधारा की जो लड़ाई चल रही है उसे लड़ेंगे। संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हमसब एक साथ मिलकर खड़े होंगे।