70 की उम्र में भी कुंवारे हैं ओडिशा के मोदी, साधु बनते-बनते बने मंत्रीओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी, जिन्हें 'ओडिशा का मोदी' कहा जाता है, का जीवन सफर अनोखा रहा है। साधु बनने की इच्छा रखने वाले सारंगी आज मंत्री पद पर हैं और सादगी भरा जीवन जीते हैं।