Waqf Board: 5 असीमित अधिकार जिनके चलते हो रहा वक्फ एक्ट का विरोध, जानें क्या?भारत में वक्फ बोर्ड की असीमित ताकत और उसके द्वारा मुस्लिम संपत्तियों के प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। 1995 के वक्फ एक्ट के कुछ प्रावधानों के कारण, बोर्ड को विवादित संपत्तियों पर निर्णय लेने का अधिकार है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग उठ रही है।