Panipat News: हरियाणा के पानीपत के जलमाना गांव में अन्नू नाम की 18 साल की युवती ने पीरियड के दौरान होने वाली लगातार तकलीफों से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। 

Panipat News: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव जलमाना में एक 18 साल की युवती ने पीरियड के दौरान होने वाली लगातार तकलीफों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सोमवार शाम की है। मृतका का नाम अन्नू था, जो आठ दिन पहले 18 साल की हुई थी।

14 जुलाई को 18 साल के हुए थे अन्नू

अन्नू के पिता सुरेंद्र ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और उनके चार बच्चे हैं दो बेटियां और दो बेटे। अन्नू सबसे बड़ी थी। वह 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रही थी और आईटीआई में भी एडमिशन लिया था। 14 जुलाई को उसका जन्मदिन था और उसी दिन वह 18 साल की हुई थी। सोमवार को अन्नू का पिता अपनी छोटी बेटी को लेकर सरकारी अस्पताल गया था, दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए। शाम करीब 4:30 बजे दोनों घर लौटे। घर आकर अन्नू ने पिता को चाय बनाकर दी और फिर ऊपर वाले कमरे में चली गई।

पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी हुई थी लड़की

कुछ देर बाद जब पिता ऊपर गए तो देखा कि कमरे का दरवाजा आधा खुला था। उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने भीतर जाकर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। अन्नू पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Big News: अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद Air India फ्लाइट में आग

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि अन्नू पिछले काफी समय से पीरियड से जुड़ी शारीरिक दिक्कतों से परेशान थी। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। इसी मानसिक तनाव और शारीरिक पीड़ा से वह बेहद दुखी थी। शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।