सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में स्टूडेंट्स से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। देश भर से इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 

Pariksha Pe Charcha. बोर्ड की परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी फिर एक बार छात्रों के बीच होंगे। वे परीक्षा के तनाव को दूर करने का गुरू मंत्र देंगे। दिल्ली के भारत मंडपम में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होना है। इसके लिए देश भर से 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें से करीब 3 हजार छात्र नई दिल्ली के कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा का यह 7वां कार्यक्रम है।

2.27 करोड़ छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

पीएम मोदी के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण चर्चा के लिए देश भर से 2.27 करोड़ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छात्रों के अलावा टीचर्स और पैरेंट्स ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है। कार्यक्रम के लिए तीन हजार छात्रों को चुना गया है, जो नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से सीधे बातचीत कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इस कार्यक्रम के लिए छात्र उत्साहित रहते हैं और इंतजार करते हैं।

 

 

लाइव प्रसारण भी किया जाएगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही देश भर के स्कूलों, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में भी इसका लाइव प्रसारण कराने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरूआत 2018 से की थी और इस बार यह 7वां संस्करण है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल दर साल इसमें छात्रों की संख्या बढ़ती चली गई है। पिछले साल जहां 31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इस साल यह संख्या 2 करोड़ को पार कर गई है।

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने अपने सर्कुलर में इंडिया की बजाय यूनियन ऑफ भारत शब्द का किया उल्लेख, देखें पूरा सर्कुलर