प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईश्वर ने मुझे कई अच्छे कार्यों के लिए चुना है। कहा कि कल ही कैबिनेट मीटिंग में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है।
PM मोदी ने पुराने संसद भवन को किया 'गुडबॉय', ओल्ड सदन अब बनेगा संविधान सदन!
Parliament Special Session Updates. संसद के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार को ऐतिहासिक दिन है। इस दिन पुरानी संसद से नए संसद भवन में सत्र चलाया गया। इससे पहले पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन और पीएम मोदी का भाषण हुआ।
महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी ने क्या कहा
राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में शुरू हुई कार्यवाही
सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं और राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हुई है।
भारत माता की जय नारे के साथ पीएम मोदी ने की नए संसद भवन में एंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
भारत के संसदीय इतिहास में नए युग की शुरूआत
पुरानी संसद भवन की इमारत में आखिरी कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सहित सभी सांसद पैदल ही नए संसद भवन में दाखिल हुए।
पुराने संसद से नए संसद पहुंचे सभी सांसद-वीडियो
नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी व अन्य सांसद
संविधान सदन बनेगा पुराना संसद भवन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वाइस प्रेसीडेंट ओपी धनखड़ से इस पर विचार करने का भी आग्रह किया है।
संविधान सदन बनेगा पुराना संसद भवन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वाइस प्रेसीडेंट ओपी धनखड़ से इस पर विचार करने का भी आग्रह किया है।
Parliament Special Session: आर्टिकल 370 का खात्मा इसी संसद भवन से हुआ- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के लिए आर्टिकल 370 का खात्मा इसी संसद से हुआ। हमने स्पेशली एबल्ड लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम संसद से किया। संसद भवन में जितने भी काम हुए हैं, वह भारत के आम नागरिकों की भलाई के लिए किए गए। आगे भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
Parliament Special Session: 7 दशक में 4000 कानून पास हुए-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद भवन में पिछले 7 दशकों के दौरान 4000 कानून पास किए गए हैं। मुस्लिम माताओं और बहनों को ट्रिपल तलाक से आजादी इसी संसद भवन से मिली है। पार्लियामेंट से ही ट्रांसजेंडर्स के लिए समानता का कानून बनाया गया।
Parliament Special Session: दुनिया करती है आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करती है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य सबसे पहले पूरा करना होगा।
Parliament Special Session: दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट हमारा होगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें वैश्विक मापदंडों को पार करने के इरादे से ही चलना चाहिए। तब जाकर हम विश्व के अंदर अपना झंडा फहरा सकते हैं। दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट मेरा होगा, ये भाव होना चाहिए।
Parliament Special Session: पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए होंगे अवसर
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश के युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ी है और हमें इसे गवांना नहीं है। बल्कि उनके लिए कई अवसर पैदा करने हैं। कहा कि आज हमारे देश का नौजवान खेल की दुनिया में देश का नाम कमा रहा है। देश अब ये चाहता है कि खेल के हर पोडियम में हमारा तिरंगा लहराए।
पीएम मोदी ने कहा नए संसद भवन से नए युग की शुरूआत होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना भाषण समाप्त कर दिया है। उन्होंने पुराने संसद भवन को गुडबॉय कहा और यह भी कहा कि नए भवन में नए युग की शुरूआत होगी।
Parliament Special Session: भारत आज एक नई चेतना के साथ जागृत हुआ है-पीएम मोदी
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज एक नई चेतना के साथ जागृत हुआ है। भारत एक नई ऊर्जा से भर गया है। यही चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्प में बदल सकती है और उन संकल्पों को हकीकत में बदल सकती है।
Parliament Special Session: भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल के अपने संबोधन में कहा कि हमें विश्वास है कि देश जिस दिशा में चल रहा है, उसके परिणाम जल्द मिलेंगे। हम तेज गति से विकास करेंगे। पीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। पूरी दुनिया इसे मानने लगी है।
Parliament Special Session: सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा सेंट्रल हॉल-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1947 में हुए सत्ता हस्तांतरण का गवाह यह सेंट्रल हॉल रहा है। यह हॉल कई ऐतिहासिक लम्हों का भी गवाह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने केंद्रीय कक्ष में आकर हमारे माननीय सांसदों को संबोधित किया है।
पुरान संसद भवन से हमारी कई भावनाएं जुड़ीं- पीएम मोदी
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के बाद पीएम मोदी का भाषण हो रहा है। पीएम ने कहा कि पुराने संसद भवन से हमारी कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
Parliament Special Session: मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या की अपील
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सब पार्टी लाइन से हटकर काम करेंगे तभी विकास संभव है। कहा कि सेंट्रल हॉल पंडित नेहरू के ऐतिहासिक भाषण का गवाह रहा है। वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो 2047 तक भारत विकसित देश होगा।
Parliament Special Session: मेनका गांधी का भाषण
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दुनिया में सहानुभूति और दया से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। क्योंकि वे किसी कम भाग्यशाली के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।